जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस सरकार बनाने की तैयारी में है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता भी चुन लिया गया।
इन सबके बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने उनकी पार्टी की नेतृत्व वाली सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी।
नेकां अध्यक्ष ने कहा कि हमारी प्राथमिकता यहां के लोगों के सामने आने वाले सभी मुद्दों को हल करना है। हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार हमारे साथ अच्छा व्यवहार करेगी।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अनुच्छेद 370 की बहाली में समय लगेगा लेकिन हमारा पहला काम राज्य का दर्जा बहाल करना होगा।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की सीमाएँ पाकिस्तान और चीन जैसी परमाणु शक्तियों से लगती हैं। केंद्र को इसका एहसास करने की जरूरत है।
उमर अब्दुल्ला ने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद संवाददाताओं से कहा कि जो फैसला किया गया है, उसके बारे में आप सभी को जानकारी....
..... उन्हें फैसला करने के लिए एक दिन का वक्त दिया गया है। जैसे ही वे हमें समर्थन पत्र देंगे, मैं सरकार बनाने का दावा पेश करूंगा।