सूरत में बोले PM - 'जब कोई छूटेगा नहीं तो कोई रूठेगा कैसे', मोदी है गरीबों की गारंटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान का शुभारंभ करके लाभार्थियों को एनएफएसए के तहत लाभ वितरित किए।
इस दौरान मोदी कहा कि सूरत देश का एक लीडिंग शहर है। सूरत आज गरीब को भोजन और पोषण की सुरक्षा देने में आगे निकल रहा है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब सरकार ही लाभार्थी के दरवाजे पर जा रही है, तो कोई छूटेगा कैसे... और जब कोई छूटेगा नहीं तो कोई रूठेगा कैसे।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य देश के हर परिवार को पर्याप्त पोषण देने का है ताकि कुपोषण और एनीमिया जैसी बड़ी समस्याओं से देश मुक्त हो सके।
उन्होंने कहा कि पहले एक जगह का राशन कार्ड दूसरी जगह नहीं चलता था। हमने इस समस्या का समाधान कर वन नेशन वन राशन कार्ड लागू किया।
मोदी ने कहा कि बीते दशक में पूरे देश में हमने गरीब को सशक्त करने के लिए मिशन मोड पर काम किया। गरीब के इर्द गिर्द एक सुरक्षा कवच बनाया गया
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीमा का एक सुरक्षा कवच गरीब परिवार को दिया गया। पहली बार करीब 60 करोड़ भारतीयों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया।