प्रधानमंत्री Modi ने जन प्रतिनिधियों से जीवन सुगम बनाने के लिए काम करने का आग्रह किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को मिशन मोड में जीवन को सुगम बनाने’ के अपने दृष्टिकोण को रेखांकित किया है।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण की दिशा में बड़े कदम उठाए हैं।

प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर एक व्यवस्थित आकलन और बुनियादी ढांचे एवं सेवाओं में सुधार के जरिये शहरी क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता को बेहतर करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बुनियादी ढांचे में जबरदस्त प्रगति हुई है, चाहे वह रेलवे हो या सड़कें, हवाई अड्डे हों अथवा बंदरगाह या ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी हो।

मोदी ने कहा कि हर गांव में नये स्कूल, जंगलों में स्कूल, दूर-दराज के इलाकों में अस्पताल, नये मेडिकल कॉलेज या आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का व्यापक निर्माण भी हुआ है।

उन्होंने कहा, मैं सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह करता हूं, चाहे वे किसी भी पार्टी या राज्य से हों, कि हमें जीवन सुगमता के लिए मिशन मोड में कदम उठाने चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि संसाधनों की कमी और चुनौतियां हो सकती है, लेकिन अपने लक्ष्य के प्रति एकजुट लोग इन पर काबू पा सकते हैं।

शरद पवार को लेकर बोले Fadnavis - वो तो होशियार हैं, राजनीति में कुछ भी मुमकिन

निखिल कामथ के पॉडकास्ट पर PM Modi ने दिया जवाब - बिना पैसों के राजनीति संभव नहीं

Sharad Pawar ने आरएसएस की जमकर की तारीफ, बोले- संघ की मेहनत से जीती भाजपा

Webstories.prabhasakshi.com Home