कांग्रेस में बदलाव की तैयारी, Kharge बोले - महासचिव, प्रभारी नतीजों के लिए जवाबदेह होंगे

चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारी करते हुए आगामी चुनाव के लिए कमर कसते हुए बड़े बदलाव की तैयारी की है।

खरगे ने पार्टी के भीतर जवाबदेही की जरूरत पर कहा कि सभी महासचिव तथा प्रभारी राज्यों में संगठन एवं चुनाव परिणामों के लिए जवाबदेह होंगे।

उन्होंने कहा कि CEC चयन समिति से प्रधान न्यायाधीश को बाहर करने से स्पष्ट है कि सरकार को उनकी निष्पक्षता पर भी भरोसा नहीं है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मतदाता सूचियों में कथित गड़बड़ी को लेकर कहा कि इस चुनौती से निपटना होगा।

खरगे ने कहा, कई बार पार्टी की मजबूती के लिए जल्दबाजी में विचारधारा के विपरीत कई लोगों को शामिल कर लिया जाता है।

मल्लिकार्जुन खरगे साथ ही कहा कि आप सभी अपने प्रभार वाले राज्यों के संगठन और भविष्य के चुनाव परिणामों के लिए जवाबदेह होंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मैंने कार्य समिति की पिछली दो बैठकों में संगठनात्मक सृजन बात की थी। उस कड़ी में कई फैसले लिए जा चुके हैं।

एलन मस्क ने भारत आने के प्लान पर कही ये बड़ी बात

ताजमहल आज बनाने में आएगा इतना खर्च

अमित शाह ने की सीआरपीएफ की जमकर सराहना

Webstories.prabhasakshi.com Home