प्रेग्नेंट महिलाएं न करें इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

मेकअप करना अच्छा है, लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान मेकअप करने में कुछ विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए

क्योंकि ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने में कई ऐसी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, जो नुकसान पहुंचा सकते हैं

प्रेग्नेंसी के दौरान अधिक खुशबू वाले प्रोडक्ट्स जैसे परफ्यूम, डियो और रूम फ्रेशनर आदि का इस्तेमाल कम करना चाहिए

लिपस्टिक में लेड पाया जाता है, जो खाने-पीने के दौरान शरीर के अंदर जाता है, जो भ्रूण के विकास में बाधा बन सकता है

सनस्क्रीन में रैटिनील पामिटेट या विटमिन पामिटेट पाया जाता है, यह तत्व धूप के संपर्क में आने से स्किन पर रिएक्शन करते हैं

हेयर रिमूवर क्रीम में थियोग्लाइकोलिक ऐसिड मौजूद होता है, जो प्रेग्नेंसी में हानिकारक साबित हो सकता है

फेयरनेस क्रीम में हाइड्रोक्यूनोन नामक केमिकल मिलाया जाता है, जो जन्म से पहले बच्चे पर गलत प्रभाव डाल सकता है

अगर आप प्रेग्नेंट हैं, तो टैटू न गुदवाएं क्योंकि कई बार टैटू से इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है

Pineapple Jam Recipe: घर पर अपना खुद का मीठा और चटपटा अनानास जैम बनाएं

घर पर बनाएं ये हर्बल शैम्पू, पहले इस्तेमाल से कम हो जाएगा हेयर फॉल

Lohri 2025 । लोहड़ी के दिन खाई जाती हैं ये चीजें

Webstories.prabhasakshi.com Home