Prateik Babbar ने अपनी शादी में अपने पिता और परिवार को आमंत्रित नहीं किया, क्यों?

अभिनेता प्रतीक बबर आज अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से शादी करने वाले हैं

प्रतीक की शादी के बीच एक चौकाने वाली खबर सामने आयी है

खबर के अनुसार, प्रतीक ने अपनी दूसरी शादी में अपने पिता और सौतेले भाई-बहन को आमंत्रित नहीं किया है

प्रतीक बब्बर अपने पिता राज बब्बर और अपने परिवार के अन्य सदस्यों को शादी में नहीं बुलाया

इसका खुलासा अभिनेता के सौतेले भाई आर्य बब्बर ने खुद किया है

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि किसी ने उसके दिमाग पर बहुत ज़्यादा नियंत्रण कर लिया है....

....वह परिवार के इस पक्ष से किसी से भी जुड़ना नहीं चाहता है और उसने किसी को भी न बुलाने का फैसला किया है

सिकंदर के साथ रिलीज होगा Emraan Hashmi की फिल्म Ground Zero का ट्रेलर

महिलाओं में ग्लैमर का जश्न मनाना चाहिए, Odela 2 की प्रेस मीट में बोलीं Tamannaah Bhatia

अभिनेत्री Kiara Advani ने फिल्म Toxic में काम करने के लिए ली इतनी फीस

Webstories.prabhasakshi.com Home