CM Yogi की तारीफ करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें बताया देश का नंबर वन मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य में देश का सबसे अच्छा मुख्यमंत्री है।

मिर्ज़ापुर में भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केशव मौर्य ने कहा कि पार्टी का "डबल इंजन" देश में सबसे अच्छा काम कर रहा है।

इसके साथ ही केशव मौर्य ने पूछा कि क्या दुनिया में पीएम मोदी जैसा कोई दूसरा नेता है, और क्या देश में योगी आदित्यनाथ जैसा कोई दूसरा सीएम है?

मौर्य ने कार्यकर्ताओं से कहा, ''जब हमारे पीएम मोदी दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेता हैं और जब हमारे सीएम देश में सबसे अच्छे हैं, तो सबसे अच्छा काम हो रहा है।''

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर भाजपा को मजबूत करने का भी आग्रह किया।

मुख्यमंत्री के लिए मौर्य की प्रशंसा लोकसभा चुनाव में हार के बाद राज्य भाजपा इकाई के भीतर अंदरूनी कलह की खबरों के कुछ दिनों बाद आई है।

केशव प्रसाद मौर्य, एक प्रमुख ओबीसी नेता, संगठन को सरकार से ऊपर होने के बारे में बार-बार बयान देकर मुखर हो रहे थे।

पोप के निधन के बाद पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी ने जताया शोक

एलन मस्क ने भारत आने के प्लान पर कही ये बड़ी बात

ताजमहल आज बनाने में आएगा इतना खर्च

Webstories.prabhasakshi.com Home