पोप फ्रांसिस को वेटिकन में नहीं यहां दफनाया जाएगा

पोप फ्रांसिस का सोमवार को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया

पोप का अंतिम संस्कार आम तौर पर कई दिनों तक चलने वाला एक विस्तृत कार्यक्रम होता है

पोप के निधन की आधिकारिक पुष्टि के बाद पोप का निवास सील हुआ और अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हुई

कैमरलेंगो ने पोप की रिंग ऑफ द फिशरमैन को नष्ट कर दिया है

अंतरराष्ट्रीय नेताओं के पोप के अंतिम दर्शन करने आने की उम्मीद है

पोप फ्रांसिस को एक साधारण लकड़ी के ताबूत में रखा जाएगा

पोप फ्रांसिस को रोम में सेंट मैरी मेजर के बेसिलिका में दफनाया जाएगा

एक सदी में पहली बार है जब किसी पोप को वेटिकन के बाहर दफनाया जाएगा

खुद पोप फ्रांसिस ने इच्छा जाहिर की थी कि वो बेसिलिका में दफन होना चाहते है

जल्दी खाली करो, भारत के हमले के बाद ट्रंप का पाकिस्तान पर तगड़ा ऐलान

मोदी को रोक लो, पुतिन से बोला पाकिस्तान

खौफजदा शहबाज की हालत हुई खराब, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट

Webstories.prabhasakshi.com Home