पोप फ्रांसिस को वेटिकन में नहीं यहां दफनाया जाएगा

पोप फ्रांसिस का सोमवार को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया

पोप का अंतिम संस्कार आम तौर पर कई दिनों तक चलने वाला एक विस्तृत कार्यक्रम होता है

पोप के निधन की आधिकारिक पुष्टि के बाद पोप का निवास सील हुआ और अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हुई

कैमरलेंगो ने पोप की रिंग ऑफ द फिशरमैन को नष्ट कर दिया है

अंतरराष्ट्रीय नेताओं के पोप के अंतिम दर्शन करने आने की उम्मीद है

पोप फ्रांसिस को एक साधारण लकड़ी के ताबूत में रखा जाएगा

पोप फ्रांसिस को रोम में सेंट मैरी मेजर के बेसिलिका में दफनाया जाएगा

एक सदी में पहली बार है जब किसी पोप को वेटिकन के बाहर दफनाया जाएगा

खुद पोप फ्रांसिस ने इच्छा जाहिर की थी कि वो बेसिलिका में दफन होना चाहते है

Pakistan-Saudi Arabia की डील पर क्या बोला भारत?

भारत के दोस्त South Africa ने निकाल दी Donald Trump की हेकड़ी

Charlie Kirk ने पाकिस्तान को क्यों कहा था चालाक?

Webstories.prabhasakshi.com Home