झारखंड में तेज हुई सियासत, PM Narendra Modi आज दो रैलियों को करेंगे संबोधित

विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में सियासत तेज हो गई है। जिसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी आज राज्य के चाईबासा और गढ़वा में दो रैलियों को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भाजपा का घोषणापत्र जारी करने के एक दिन बाद हो रहा है।

शाह ने घोषणा की कि पार्टी झारखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करेगी और बांग्लादेश से आने वाले "घुसपैठियों" को भी बाहर निकालेगी।

भाजपा ने यह भी वादा किया कि घुसपैठियों द्वारा कब्जाई गई सभी जमीनें आदिवासी समुदायों को वापस कर दी जाएंगी। पार्टी ने पक्के घर और नल के पानी के कनेक्शन देने का भी वादा किया है।

बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में यह भी कहा कि लक्ष्मी जोहार योजना के तहत 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे, साथ ही हर साल दो मुफ्त सिलेंडर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

पार्टी ने आगे वादा किया कि सभी स्नातक युवाओं को 2,000 रुपए दिए जाएंगे जो पेशेवर करियर शुरू करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

किसानों के लिए भाजपा ने 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने का वादा किया है। खरीद के 24 घंटे के भीतर ही किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसे भेज दिए जाएंगे।

पोप के निधन के बाद पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी ने जताया शोक

एलन मस्क ने भारत आने के प्लान पर कही ये बड़ी बात

ताजमहल आज बनाने में आएगा इतना खर्च

Webstories.prabhasakshi.com Home