आज PM Modi करेंगे सात बैठकें, हीटवेव-चक्रवात समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्मी से निपटने के लिए की जा रही तैयारी की समीक्षा करेंगे। इस दौरान कई राज्यों में बाढ़ और देश भर में भीषण गर्मी की स्थिति की समीक्षा करेंगे।

इसके अलावा प्रधानमंत्री साथ अलग-अलग मुद्दों पर अहम बैठक करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

ये सभी बैठकें मतदान संपन्न होने के बाद हो रही है। चक्रवात के कारण पूर्वोत्तर के राज्यों पर पड़े प्रभाव की जानकारी ली जाएगी।

इसके बाद प्रधानमंत्री देश में हीट वेव की स्थिति और भीषण गर्मी और उल्लू की स्थिति से निपटने के लिए की जा रही तैयारी की समीक्षा करेंगे।

विश्व पर्यावरण दिवस को खास बनाने के लिए की जा रही तैयारी की भी वह समीक्षा करेंगे। इसके बाद 100 दिवसीय कार्यक्रम के जीने की समीक्षा भी की जाएगी।

प्रधानमंत्री की ये बैठकें लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के अगले दिन हो रही है।

मतदान संपन्न होने के बाद अधिकांश ‘एक्जिट पोल’ में अनुमान लगाया गया है कि भाजपा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) फिर से सत्ता में वापसी कर सकता है।

Donald Trump के टैरिफ पर PM Modi ने कसा तंज

PM Modi ने शहबाज शरीफ की मौजूदगी में SCO में उठाया पहलगाम हमले का मुद्दा

PM Modi के खिलाफ अपशब्दों पर भड़के Chirag Paswan

Webstories.prabhasakshi.com Home