पीएम मोदी ब्रुनेई के सबसे अमीर सुल्तान के साथ आलीशान महल में करेंगे लंच

पीएम मोदी ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया के निवास 'इस्ताना नूरुल ईमान' में सुल्तान के साथ लंच करेंगे

ये महल 2 मिलियन वर्ग फीट में फैला है जिसमें 1,700 कमरे और 22 कैरेट सोने का गुंबद है

सुल्तान हसनल बोल्किया का लाइफ स्टाइल भी बेहद लग्जरी है, जिसमें कई दुर्लभ गाड़ियां मौजूद है

गाड़ियों में 450 फेरारी, 380 बेंटले, लेम्बोर्गिनी उर्राको, फेरारी 456 जीटी वेनिस, पोर्श 959 भी उनके पास है

हसनल बोल्किया अपनी ग्रूमिंग के लिए लंदन से ब्रुनेई तक नाई को नियमित रूप से बुलाते हैं, जिसमें 20,000 डॉलर खर्च होते है

सुल्तान का फ्लाइंग पैलेस कीमती गोल्ड-प्लेटेड बोइंग 747-400 जेट है, जिसका इंडीरियर सोने, लालिक क्रिस्टल से किया गया है

Pic Credit - Flickr

बोल्किया के महल में प्राइवेट चिड़ियाघर है, जिसमें 30 बाघ समेत कई विदेशी पक्षियों की प्रजातियां है

रूसी तेल खरीद को लेकर Peter Navarro ने फिर भारत पर साधा निशाना

America में सितंबर में क्यों मनाया जाता है Labor Day?

प्रधानमंत्री Narendra Modi की जापान यात्रा, टोक्यो में क्या हो रहा है?

Webstories.prabhasakshi.com Home