दिल्ली में बारिश के बीच PM Modi ने किसानों से की बातचीत, खुद थामे रहे छाता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में 109 उच्च उपज देने वाली और जैव-सशक्त बीजों की किस्में जारी करने के बाद किसानों से बातचीत की है।

किसानों से बातचीत के दौरान भारी बारिश होने लगी, तभी उन्होंने जोर देकर अधिकारियों से कहा कि वे बारिश के बावजूद किसानों से बात करेंगे।

अधिकारियों ने पीएम मोदी से बातचीत रद्द करने का आग्रह किया लेकिन बातचीत के दौरान पीएम मोदी किसानों को ढकते हुए खुद छाता थामे नजर आए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि में अनुसंधान और नवाचार पर जोर दिया और लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा दिए गए नारे 'जय जवान, जय किसान' को याद भी किया।

किसानों से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने इस नारे में 'जय अनुसंधान' को भी जोड़ दिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि 109 नई फसल किस्मों का विमोचन कृषि में नवाचार पर उनके फोकस का ठोस परिणाम है, जो जमीनी स्तर पर शोध को जीवंत बनाता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान धरती माता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझ रहे हैं और स्वेच्छा से कीटनाशकों से दूर जा रहे हैं।

Abdullah कैबिनेट के प्रस्ताव को LG की मंजूरी, जम्मू-कश्मीर फिर बन सकता है पूर्ण राज्य

झारखंड में बोले Rahul Gandhi - संविधान पर हो रहा हमला, इसकी रक्षा करने की जरूरत

जम्मू-कश्मीर सरकार राज्य का दर्जा बहाल करना चाहती है, अनुच्छेद 370 नहीं: Engineer Rashid

Webstories.prabhasakshi.com Home