दिल्ली में बारिश के बीच PM Modi ने किसानों से की बातचीत, खुद थामे रहे छाता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में 109 उच्च उपज देने वाली और जैव-सशक्त बीजों की किस्में जारी करने के बाद किसानों से बातचीत की है।

किसानों से बातचीत के दौरान भारी बारिश होने लगी, तभी उन्होंने जोर देकर अधिकारियों से कहा कि वे बारिश के बावजूद किसानों से बात करेंगे।

अधिकारियों ने पीएम मोदी से बातचीत रद्द करने का आग्रह किया लेकिन बातचीत के दौरान पीएम मोदी किसानों को ढकते हुए खुद छाता थामे नजर आए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि में अनुसंधान और नवाचार पर जोर दिया और लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा दिए गए नारे 'जय जवान, जय किसान' को याद भी किया।

किसानों से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने इस नारे में 'जय अनुसंधान' को भी जोड़ दिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि 109 नई फसल किस्मों का विमोचन कृषि में नवाचार पर उनके फोकस का ठोस परिणाम है, जो जमीनी स्तर पर शोध को जीवंत बनाता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान धरती माता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझ रहे हैं और स्वेच्छा से कीटनाशकों से दूर जा रहे हैं।

Paris में अयोग्य ठहराए जाने के बाद कोई समर्थन नहीं मिला, केवल राजनीति हुई - Vinesh Phogat

भाजपा राज में एनकाउंटर का आंकड़ा ‘पीडीए’ के विरूद्ध हुए अन्याय का आंकड़ा : Akhilesh Yadav

हरियाणा में नुकसान से बचने के लिये Brij Bhushan Singh को पार्टी आलाकमान ने दी हिदायत

Webstories.prabhasakshi.com Home