जवानों से दीवाली के मौके पर बोले PM Modi, आपकी दहाड़ से दुश्मन थर्रा जाते हैं

प्रधानमंत्री बनने के बाद शुरू की गई परंपरा को जारी रखते हुए नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीमावर्ती कच्छ जिले में सशस्त्र बलों के साथ दिवाली मनाई।

इसके बाद उन्होंने संबोधन में कहा कि मैं आप सभी को और मां भारती की सेवा में तैनात देश के हर जवान को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि मेरी इन शुभकामनाओं में आपके प्रति 140 करोड़ देशवासियों का कृतज्ञ भाव भी शामिल है और उनका आभार भी शामिल है।

मोदी ने कहा कि मातृभूमि की सेवा का ये अवसर बड़े सौभाग्य से मिलता है। ये सेवा आसान नहीं है। ये मातृभूमि को सर्वस्व मानने वालों की साधना है।

उन्होंने कहा कि आपकी ये अटल इच्छाशक्ति, आपका ये अथाह शौर्य, पराक्रम की पराकाष्ठा... देश जब आपको देखता है तो उसे सुरक्षा और शांति की गारंटी दिखाई देती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया जब आपको देखती है, तो उसे भारत की ताकत दिखाई देती है और दुश्मन जब आपको देखता है, तो उसे बुरे मंसूबों का अंत दिखाई देता है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश में एक ऐसी सरकार है जो देश की सीमा के एक इंच से भी समझौता नहीं कर सकती है।

उपराष्ट्रपति Dhankhar ने कृषि मंत्री को खरी खरी सुनाई, कहा - किसानों की मांगें पूरी करो

फडणवीस को लेकर शिंदे के नखरे के पीछे ‘दिल्ली में बैठी महाशक्ति’ : Sanjay Raut

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन श्रीनगर से दिल्ली के बीच दौड़ेगी

Webstories.prabhasakshi.com Home