PM Modi बोले- बजट में विकसित भारत का खाका सामने आया, युवाओं के लिए कई मौके
रोजगार पर गोष्ठी में नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बजट आधारित विषयों में निवेश करना विकसित भारत की रूपरेखा को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि बजट 2025-26 में विकसित भारत का खाका सामने आया है। इसमें कौशल विकास को समान महत्व दिया गया है।
मोदी ने कहा कि पर्यटन युवाओं के लिए रोजगार पैदा कर सकता है। इसको बुनियादी ढांचे का दर्जा मिलने से जीडीपी में बढ़ेगी।
नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि हमें प्रतिभा को बढ़ावा देने, कौशल विकास और नवाचार जैसे क्षेत्रों में अधिक निवेश की आवश्यकता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत एआई शोध के लिए एक राष्ट्रीय लार्ज लैंग्वेज मॉडल स्थापित करेगा और इस क्षेत्र में निवेश के लिए कहा जाएगा।
उन्होंने कहा सरकार मेडिकल में 75 हजार सीटें जोड़ने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्र में टेली-मेडिसिन सुविधा का विस्तार हो रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि फरवरी में ही भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर IMF के शानदार टिप्पणियों भी हम सबके सामने हैं।