PM Modi बोले- महाराष्ट्र को स्थिर सरकार की जरूरत, कांग्रेस ने किसानों को किया बदहाल

महाराष्ट्र के सोलापुर में विधानसभा चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि जब महाराष्ट्र की आस्था और संस्कृति में विश्वास करने वाली महायुति की सरकार काम करती है, तो कैसे कैसे परिणाम आते हैं, सोलापुर के लोगों ने ये देखा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सोलापुर के लोग जिस विकास की मांग दशकों से कर रहे थे, जो प्रोजेक्ट्स दशकों से लटके थे, महायुति सरकार ने उन्हें पूरा करके दिखाया है।

पीएम ने कहा कि देश-विदेश से आने वाले लोगों को यहां हुए विकास कार्यों से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। हमारे सोलापुर में पालकी यात्रा की बहुत प्राचीन परंपरा है।

उन्होंने कहा कि ये बदलाव केंद्र की भाजपा और महाराष्ट्र की महायुति सरकार के कामों से संभव हुआ है। आज हम विकसित महाराष्ट्र से विकसित भारत के निर्माण की ओर बढ़ रहे हैं।

मोदी ने जोर देते हुए कहा कि महाराष्ट्र को अगले 5 साल तक महायुति की ऐसी सरकार की जरूरत है, जो स्थिर हो, जिसका एकमात्र लक्ष्य महाराष्ट्र का विकास हो।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस इलाके में सिंचाई के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने आप लोगों को बहुत तरसाया है। हमने यहां किसानों की सिंचाई की समस्या को दूर करने पर फोकस किया।

उपराष्ट्रपति Dhankhar ने कृषि मंत्री को खरी खरी सुनाई, कहा - किसानों की मांगें पूरी करो

फडणवीस को लेकर शिंदे के नखरे के पीछे ‘दिल्ली में बैठी महाशक्ति’ : Sanjay Raut

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन श्रीनगर से दिल्ली के बीच दौड़ेगी

Webstories.prabhasakshi.com Home