मन की बात में बोले PM Modi - महाकुंभ में पहली बार होगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में 'महाकुंभ' का जिक्र करते हुए इसे एकता का महाकुंभ बताया है।
मोदी ने लोगों से इस आगामी भव्य धार्मिक समागम से समाज से नफरत और विभाजन को खत्म करने के संकल्प के साथ लौटने का आग्रह किया।
पीएम मोदी ने यह भी बताया कि प्रयागराज में अगले महीने से शुरु हो रहे महाकुंभ में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल होगा।
महाकुंभ का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ की विशेषता केवल इसकी विशालता में ही नहीं है, कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में भी है।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में करोड़ों लोग एक साथ एकत्रित होते हैं। लाखों संत, हजारों परम्पराएं, अनेकों अखाड़े, हर कोई इस आयोजन का हिस्सा बनता है।
मोदी ने आगे कहा, 'पहली बार कुंभ आयोजन में Al chatbot का प्रयोग होगा। इस chatbot से कोई भी टेक्स्ट टाइप करके या बोलकर किसी भी तरह की मदद मांग सकता है।'
प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ ने कहा, '2025 में 26 जनवरी को हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष होने जा रहे हैं। हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात है।