महाराष्ट्र में बोले PM Modi - कांग्रेस को अब अर्बन नक्सल का गैंग चला रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के ठाणे में 32,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने मुंबई मेट्रो लाइन-3 के बीकेसी से आरे जेवीएलआर खंड का उद्घाटन किया, जिसकी लागत लगभग 14,120 करोड़ रुपये है।

इस दौरान मोदी ने कहा कि आज हर भारतवासी का एक ही लक्ष्य है, 'विकसित भारत'। इसलिए हमारी सरकार का हर निर्णय, हर सपना 'विकसित भारत' के लिए समर्पित है।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भारत की सबसे बेईमान और भ्रष्ट पार्टी है। चाहे कोई भी दौर हो, कोई भी राज्य हो, कांग्रेस का चरित्र नहीं बदलता।

पीएम ने कहा कि आप पिछले एक हफ्ते का हाल देख लीजिए। कांग्रेस के एक CM का जमीन घोटाले में नाम आया है, उनके एक मंत्री महिलाओं को गालियां दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि आज कांग्रेस का असली रंग खुल कर सामने आ गया है। कांग्रेस को अब अर्बन नक्सल का गैंग चला रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जानती है कि उनका वोट बैंक तो एक रहेगा, लेकिन बाकी लोग आसानी से बंट जाएंगे। कांग्रेस का एक ही मिशन है, समाज को बांटो और सत्ता पर कब्जा करो।

CM Yogi बोले - अकबर हो या औरंगजेब, सबकी मानसिकता सनातन परंपरा को रौंदने की थी

AAP का बीजेपी पर तंज - 'मोदी जी गारंटी नहीं बल्कि जुमले देते हैं, ये साबित हो गया'

Tejashwi Yadav का नीतीश पर वार - 'सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, मुख्यमंत्री थका हारा'

Webstories.prabhasakshi.com Home