कांग्रेस के मुंह लगा संविधान संशोधन का खून, राजीव ने कट्टरपंथियों का दिया साथ -PM Modi

भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि करीब 6 दशक में 75 बार संविधान बदला गया।

मोदी ने कहा कि जो बीज देश के पहले प्रधानमंत्री जी ने बोया था उस बीज को खाद-पानी देने का काम एक और प्रधानमंत्री ने किया, उनका नाम था इंदिरा गांधी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब देश संविधान के 25 वर्ष पूरे कर रहा था उसी समय हमारे संविधान को नोच दिया गया, आपातकाल लाया गया। देश को जेल खाना बना दिया गया।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि तत्कालीन पीएम राजीव गांधी ने न्याय के लिए लड़ रही महिला के बजाय कानून बनाकर कट्टरपंथियों का साथ दिया।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि संविधान 75 वर्ष का हो गया है, लेकिन हमारे लिए, प्रत्येक 25 वर्ष का अवसर महत्वपूर्ण है, प्रत्येक 50 वर्ष महत्वपूर्ण है, प्रत्येक 60 वर्ष महत्वपूर्ण है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की एकता को मजबूती देने का निरंतर हम प्रयास करते रहे हैं। इसलिए धारा 370 को हमने जमीन में गाड़ दिया है।

उन्होंने कहा कि हमारे देश में एक लंबे समय तक GST को लेकर चर्चा चलती रही। मैं समझता हूं अर्थव्यवस्था की एकता में GST ने बहुत बड़ी भूमिका अदा की है।

विधायक कर रहे हैं DK Shivakumar को Karnataka का सीएम बनाने की मांग!

सेनेटरी पैड पर Rahul Gandhi की तस्वीर, बिहार में मचा बवाल

Amarnath Yatra 2025: हिमालय में स्थित इस पवित्र गुफा का नाम अमरनाथ क्यों पड़ा?

Webstories.prabhasakshi.com Home