कांग्रेस के मुंह लगा संविधान संशोधन का खून, राजीव ने कट्टरपंथियों का दिया साथ -PM Modi

भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि करीब 6 दशक में 75 बार संविधान बदला गया।

मोदी ने कहा कि जो बीज देश के पहले प्रधानमंत्री जी ने बोया था उस बीज को खाद-पानी देने का काम एक और प्रधानमंत्री ने किया, उनका नाम था इंदिरा गांधी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब देश संविधान के 25 वर्ष पूरे कर रहा था उसी समय हमारे संविधान को नोच दिया गया, आपातकाल लाया गया। देश को जेल खाना बना दिया गया।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि तत्कालीन पीएम राजीव गांधी ने न्याय के लिए लड़ रही महिला के बजाय कानून बनाकर कट्टरपंथियों का साथ दिया।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि संविधान 75 वर्ष का हो गया है, लेकिन हमारे लिए, प्रत्येक 25 वर्ष का अवसर महत्वपूर्ण है, प्रत्येक 50 वर्ष महत्वपूर्ण है, प्रत्येक 60 वर्ष महत्वपूर्ण है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की एकता को मजबूती देने का निरंतर हम प्रयास करते रहे हैं। इसलिए धारा 370 को हमने जमीन में गाड़ दिया है।

उन्होंने कहा कि हमारे देश में एक लंबे समय तक GST को लेकर चर्चा चलती रही। मैं समझता हूं अर्थव्यवस्था की एकता में GST ने बहुत बड़ी भूमिका अदा की है।

Kharge बोले- हमारे पास गांधी-नेहरू की विरासत, बीजेपी के झूठ को चकनाचूर कर देंगे

1991 का वो ऐतिहासिक बजट, बस 2 हफ्ते का था रिजर्व, कर दिया था Manmohan Singh ने कमाल

CM Yogi बोले - कांग्रेस ने अंबेडकर का किया अपमान, BJP उनके सपनों को पूरा कर रही

Webstories.prabhasakshi.com Home