PM Modi बोले- 'गांव, गरीब, किसान को समर्पित बजट', रोजगार का होगा सृजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि यह गांव, गरीब और किसानों को समर्पित है। जिससे देश में शिक्षा और स्किल को मिलेगा बढ़ावा।

उन्होंने बजट के बाद अपने संबोधन में कहा कि देश को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने वाले इस महत्वपूर्ण बजट के लिए मैं सभी देशवासियों को बधाई देता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि ये बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है। ये देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है।

मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। ये जो नव मध्यम वर्ग बना है, ये बजट उनके सशक्तिकरण की निरंतरता का बजट है।

उन्होंने कहा कि यह दूरदर्शी बजट हमारे समाज के हर वर्ग का उत्थान और सशक्तिकरण करेगा, जिससे सभी के लिए उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बजट से शिक्षा और कौशल को नया पैमाना मिलेगा। साथ ही यह बजट नए मध्यम वर्ग को भी ताकत देगा।

उन्होंने कहा कि यह बजट जनजातीय समाज, दलितों और पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत योजनाओं के साथ आया है।

Baramati में पवार बनाम पवार, सुप्रिया सुले बोलीं- लोकतंत्र में सभी चुनाव लड़ सकते हैं

दिल्ली और बंगाल के बुजुर्गों से PM Modi ने मांगी माफी, बोले- आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा

एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी पर भड़के Giriraj Singh, कहा- हिंदुओं में अफ़वाह मत फैलाइए

Webstories.prabhasakshi.com Home