पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के शिवमोग्गा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया
अपने संबोधन के शुरूआत में मोदी ने हुंकार भरते हुए कहा कि 4 जून को 400 पार
पीएम मोदी ने कहा, इस मिशन में कर्नाटक के मतदाताओं की बड़ी जिम्मेदारी है....
....हम 400 सीटों की बात क्यों कर रहे हैं? विकसित भारत और विकसित कर्नाटक के लिए 400 पार जरूरी है....
....यह मैदान अपार ऊर्जा से भरा हुआ लगता है, ऐसा आपका उत्साह रहा है!....
....प्यार, खुशी और आशीर्वाद का यह माहौल कर्नाटक में भाजपा के प्रति मजबूत समर्थन का प्रमाण है....
....निश्चित ही यह दृश्य भ्रष्ट इंडिया गठबंधन की नींद 'चुरा लेगा'
पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस के पास विकास का एजेंडा नहीं है इसलिए वह तरह-तरह के हथकंडे अपनाती है....
....कांग्रेस का पहला हथकंडा है - झूठ बोलो! बड़े-बड़े झूठ बोलो!....
....कांग्रेस की दूसरा हथकंडा है - अपने झूठ को ढकने के लिए, नए झूठ बोलो