हेलीकॉप्टर नहीं उड़ने के कारण सड़क से जमशेदपुर पहुंचे PM Modi, विपक्ष को बनाया निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खराब मौसम के बीच झारखंड के जमशेदपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने जनता से कहा कि तेज बारिश और अन्य कोई भी रुकावट उन्हें लोगों से अलग नहीं कर सकती।

पीएम ने कहा कि खराब मौसम की वजह से उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका और वह जमशेदपुर की जनता के दर्शन के लिए सड़क के जरिए यहां पहुंचे हैं।

नरेंद्र मोदी ने कहा, मैंने वादा किया था कि आमने सामने बात होगी। जब मैं सुबह रांची पहुंचा तो मौसम ज्यादा खराब हो गया, हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सकता था।

उन्होंने कहा कि रास्ते भर बारिश भी अपने आशीर्वाद बरसा रही थी और भींगते हुए भारी बारिश के बीच लोग पूरे रास्ते में खड़े थे। ये प्यार ये आशीर्वाद मेरे जीवन की बहुत बड़ी पूंजी है।

मोदी ने आगे कहा, 'आज देश के दलित-वंचित, गरीब-आदिवासी और महिलाओं का भरोसा मोदी पर है, आज युवाओं का भरोसा मोदी पर है, मध्यम वर्ग का भरोसा मोदी पर है।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'झारखंड के तीन सबसे बड़े दुश्मन हैं - JMM, RJD और कांग्रेस। झारखंड के निर्माण का बदला आज भी RJD झारखंड से उतारती है।

पीएम मोदी ने कहा कि JMM और कांग्रेस जैसे दलों को आपका वोट नहीं चाहिए। ये दल मजहब के नाम पर अपना वोट बैंक बनाना चाहते हैं।

महाराष्ट्र की जनता विधानसभा चुनाव में राजनीतिक परिवर्तन के लिए उत्सुक है: Sharad Pawar

दो अग्निवीरों की मौत को लेकर Rahul Gandhi ने सरकार की अग्निपथ योजना पर उठाए सवाल

कांग्रेस को Owaisi की सलाह - मोदी को हराना के लिए सबको साथ लेकर चलना पड़ेगा

Webstories.prabhasakshi.com Home