यंग लीडर डायलॉग 2025 में शामिल हुए PM Modi, नौजवानों को बताया अपना परम मित्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत मंडपम में ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025’ में नौजवानों को अपना परम मित्र बताया।

इस दौरान पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि युवा शक्ति का सामर्थ्य ही भारत को जल्द से जल्द विकसित राष्ट्र बनाएगा।

उन्होंने युवाओं से कहा कि बड़े सपने देखना, एक मजबूत प्रतिबद्धता बनाना और एक निर्धारित समयसीमा के भीतर उन सपनों को प्राप्त करना संभव है।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा, 'किसी भी देश की प्रगति के लिए, उसे महत्वपूर्ण लक्ष्यों को प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

मोदी ने कहा कि लक्ष्य हमें उद्देश्य और प्रेरणा प्रदान करते हैं। जब हम महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित करते हैं, तो उन्हें पूरा करने का अथक प्रयास करते हैं।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत यानी जो सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से सशक्त होगा, जहां अर्थव्यवस्था भी बुलंद होगी और पारिस्थितिकी भी समृद्ध होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनका देश के नौजवानों के साथ ‘परम मित्र’ वाला नाता है और मित्रता की सबसे मजबूत कड़ी होती है ‘विश्वास’।

Rahul Gandhi ने 'झूठे वादों' को लेकर अरविंद केजरीवाल की तुलना प्रधानमंत्री से की

RSS प्रमुख बोले - राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा दिवस पर भारत को सच्ची आजादी मिली

दिल्ली में सत्ता में आने पर भाजपा सभी झुग्गी-बस्तियां ध्वस्त कर देगी : Kejriwal

Webstories.prabhasakshi.com Home