क्रिसमस कार्यक्रम में PM Modi हुए शामिल, कहा- मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में सीबीसीआई केंद्र परिसर में कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि क्रिसमस की खुशियों में आप सबके साथ जुड़ने का ये अवसर, ये दिन, हम सब के लिए यादगार रहने वाला है।
उन्होंने कहा कि भारत की संतान, दुनिया में कहीं भी हो, किसी भी विपत्ति में हो, आज का भारत, उन्हें हर संकट से बचाकर लाता है, इसे अपना कर्तव्य समझता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अपनी विदेश नीति में भी राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है। कोरोना के समय पूरी दुनिया ने इसे देखा भी है।
मोदी ने कहा कि प्रभु ईसा मसीह की शिक्षाएं प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का जश्न मनाती हैं। यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी इस भावना को मजबूत बनाने के लिए काम करें।
पीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम सबके सामूहिक प्रयास... हमारे देश को आगे बढ़ाएंगे। विकसित भारत हम सभी का लक्ष्य है और हमें इसे मिलकर पाना है।
उन्होंने कहा कि इस बार, जयंती वर्ष के लिए, आपने एक ऐसी थीम चुनी है जो आशा के इर्द-गिर्द घूमती है। पवित्र बाइबल आशा को शक्ति और शांति के स्रोत के रूप में देखती है।