जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर PM Modi ने महिला मतदाताओं की भागीदारी पर दिया जोर

जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण के मतदान के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकतंत्र के उत्सव में बड़ी संख्या में महिला मतदाताओं की भागीदारी पर विश्वास जताया है।

एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने पहली बार वोट देने वाले लोगों से भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया।

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट डालें।

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा महिला शक्ति भी बड़ी संख्या में मतदान में हिस्सा लेंगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जोर दिया कि केंद्र शासित प्रदेश को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो क्षेत्र में सुरक्षा, शांति और स्थिरता के लिए मजबूत निर्णय ले सके।

शाह ने ट्वीट किया कि आज यहां अंतिम चरण में मतदान करने वाले लोगों को अपनी वोट की शक्ति का उपयोग एक ऐसी सरकार बनाने के लिए करना....

.... हर वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हो। जम्मू-कश्मीर में पर्यटन, शिक्षा, रोजगार और सर्वांगीण विकास के लिए ऐतिहासिक वोट दें।

Pariksha Pe Charcha 2026: प्रधानमंत्री मोदी के साथ चर्चा में भाग कैसे लें?

शाह बहुत घबराए हुए थे, गृह मंत्री पर राहुल गांधी का हमला जारी

गुलामी के कालखंड का अजूबा, PM Modi ने किया 'वंदे मातरम्' का बखान

Webstories.prabhasakshi.com Home