PM Modi की दिल्ली को सौगात, बोले- आज भारत राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक

पीएम मोदी ने दिल्ली में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के तहत झुग्गी झोपड़ी समूहों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों के उद्घाटन समारोह में भाग लिया।

इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झुग्गी झोपड़ी (जेजे) समूहों के निवासियों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों के लाभार्थियों को चाबियां सौंपी।

प्रधानमंत्री ने इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन नयी परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

इस दौरान मोदी ने कहा कि आज भारत राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बन गया है। 2025 में भारत की यह भूमिका और भी मजबूत होगी।

उन्होंने कहा कि यह वर्ष विश्व में भारत की स्थिति मजबूत करने का वर्ष होगा। यह भारत को दुनिया के सबसे बड़े विनिर्माण केंद्रों में से एक बनाने का वर्ष होगा।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश इंदिरा गांधी की तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा था, तो मेरे जैसे कई लोग के लिए अशोक विहार रहने की जगह हुआ करती थी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली इस परिकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, यही कारण है कि सरकार ने मलिन बस्तियों को स्थायी आवास देने की पहल शुरू की है।

Atishi ने केंद्र की मोदी सरकार पर लगाया आरोप,मुझे फिर सीएम आवास से निकाला गया

दिल्लीवालों को Modi ने दिलाया भरोसा कहा - बंद नहीं होगी कोई कल्याणकारी योजना

बिधूड़ी के बयान पर रो पड़ीं Atishi, बोलीं - बीजेपी नेता एक बुजुर्ग व्यक्ति को दे रहे गाली

Webstories.prabhasakshi.com Home