भाजपा की परिवर्तन रैली में PM Modi का आप पर बड़ा हमला - आप-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे

पीएम मोदी ने रोहिणी में भाजपा परिवर्तन रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर अपना 'आप-दा' आरोप दोहराया है।

इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली सरकार पर पिछले 10 सालों में राष्ट्रीय राजधानी के विकास को पटरी से उतारने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, 'मैं दिल्ली वासियों से अनुरोध करने आया हूं कि आप भाजपा को एक अवसर प्रदान करें। सिर्फ बीजेपी दिल्ली का विकास कर सकती है।'

आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए पीएम ने कहा कि बीते 10 साल में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है, वो किसी 'आप-दा' से कम नहीं है।

मोदी ने कहा कि यह एहसास आज दिल्ली वालों को अच्छे से हो चुका है। इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज़ गूंज रही है- आप-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि जिस आप-दा सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन न हो, जिसे दिल्ली की परवाह न हो, वह दिल्ली का विकास नहीं कर सकती है।

अपनी पार्टी की उपलब्धियां गिनवाते हुए पीएम ने कहा कि जैसे दिल्ली मेट्रो चप्पे-चप्पे तक पहुंची, तो ये काम भाजपा की केंद्र सरकार ने किया है।

सेना ने Neeraj Chopra को लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक से नवाजा

दिल्ली प्रदूषण पर आमने सामने BJP-AAP

INS विक्रांत पर जवानों संग PM Modi ने मनाई दिवाली

Webstories.prabhasakshi.com Home