दिल्ली और बंगाल के बुजुर्गों से PM Modi ने मांगी माफी, बोले- आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुज़ुर्गों से उनकी सेवा न कर पाने पर गहरा दुख जताते हुए उनसे माफ़ी मांगी है।

इसके साथ ही उन्होंने आयुष्मान भारत योजना को लागू न करने के लिए पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार और दिल्ली की आप सरकार की आलोचना की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली और बंगाल के बुज़ुर्ग आयुष्मान भारत से लाभ नहीं उठा पाएंगे क्योंकि उनकी सरकारें राजनीतिक कारणों से इसे लागू नहीं कर रही हैं।

मोदी एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, जहाँ उन्होंने आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाकर 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को कवर करने की बात कही।

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि 70 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को अस्पतालों में मुफ़्त इलाज मिलेगा, उन्हें 'आयुष्मान वय वंदना' कार्ड दिया जाएगा।

पीएम ने कहा कि मैं दिल्ली के 70 साल से ज़्यादा उम्र के सभी बुज़ुर्गों और पश्चिम बंगाल के 70 साल से ज़्यादा उम्र के सभी बुज़ुर्गों से माफ़ी मांगता हूं कि मैं आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि अपने राजनीतिक हितों के लिए अपने ही राज्य के बीमार लोगों पर अत्याचार करने की प्रवृत्ति किसी भी मानवीय दृष्टिकोण के खिलाफ है।

PM Modi के खिलाफ अपशब्दों पर भड़के Chirag Paswan

Vaishno Devi में भूस्खलन की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 32 हुई

भारत-जापान संबंधों पर बोले PM Modi

Webstories.prabhasakshi.com Home