जम्मू-कश्मीर में रैली को PM Modi ने किया संबोधित, बोले - राज्य में जल्द होंगे चुनाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर में अपने पहले संबोधन में विधानसभा चुनाव और राज्य का दर्जा वापस करने का वादा किया है।
उनका यह बयान तब आया जब वह श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में एक युवा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मोदी ने कहा कि अटल जी ने जो इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत का विजन दिया था, उसे आज हम हकीकत में बदलते देख रहे हैं।
लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस चुनाव में आपने जम्हूरियत को जिताया है। आपने पिछले 35-40 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है।
पीएम मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वह समय दूर नहीं जब आप अपने वोट से सरकार चुन सकेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह दिन भी दूर नहीं जब जम्मू-कश्मीर एक राज्य के रूप में अपना भविष्य खुद तय कर सकेगा।
हाल की आतंकी घटनाओं पर मोदी ने कहा कि अमन और इंसानियत के दुश्मनों को राज्य की तरक्की पसंद नहीं है। आज वो आखिरी कोशिश कर रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर का विकास रुक सके।