पार्टी कार्यकर्ताओं को PM Modi ने किया संबोधित, कहा - AAP-दा वाले कह रहे फिर आएंगे

दिल्ली चुनाव में लगे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली संवाद किया।

मोदी ने कहा कि कार्यकर्ताओं से बात करना मेरे लिए बहुत ही खुशी का अवसर है। क्योंकि सालों तक मुझे इस काम में बड़ा आनंद रहा है।

पीएम ने कहा कि हजारों बूथ कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से ढेर सारे सुझाव रखे हैं। नमो एप के माध्यम से भी हजारों सवाल आए हैं।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि 'मेरा बूथ-सबसे मजबूत' केवल एक कार्यक्रम नहीं है। ये भाजपा की जीवंतता, भाजपा की जड़ों की ताकत है।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिन जड़ों से भाजपा का विस्तार हुआ है, उसके मूल में आप सबने जिसे अपना जीवन मंत्र बनाया है, वो है ' मेरा बूथ-सबसे मजबूत'।

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ता की क्या ताकत है, ये किसी से छुपा नहीं है। इस बार आपने दिल्ली के हजारों बूथ जीते...

.... अपने-अपने बूथ पर आप जो मेहनत कर रहे हैं, उसके चलते आप भारी विजय प्राप्त करने ही वाले हैं। इस चुनाव में सिर्फ विजय काफी नहीं है।

Priyanka Gandhi बोलीं - राहुल से डरती है सरकार, हम संविधान के लिए मर मिटने को तैयार

चुनावी प्रचार में भाजपा पर बरसे Arvind Kejriwal - कमल का बटन मत दबाना

आप और कांग्रेस पर Anurag Thakur का हमला - देश विरोधी ताक़तों के साथ हैं पार्टियां

Webstories.prabhasakshi.com Home