धनतेरस पर्व के दिन कुबेर देव का प्रिय कुबेराक्षी पौधा लगाना चाहिए, इसे कुबेर का पौधा माना जाता है
कुबेर का पौधा दिखने में कुछ-कुछ जेड प्लांट जैसा होता है, हालांकि दोनों में काफी फर्क होता है
मान्यता के अनुसार, कुबेर का पौधा धनतेरस के दिन घर में लगाने से धन बाधित करने वाले दोष दूर हो जाते हैं
यदि आपके घर में पैसों की तंगी या दरिद्रता पसरी हुई है तो वह भी दूरी होती है इसके साथ ही आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होती है
इस शुभ दिन पर घर में कुबेर का पौधा लगाने से कर्ज, अधिक खर्च, अटका हुआ धन आदि समस्याएं दूर होती है और धन में वृद्धि होती है
धनतेरस के दिन घर में कुबेर का पौधा लगाने से स्वास्थ्य में वृद्धि करता है
यदि घर में कोई बीमार हो या बार-बार बीमारी का आगमन होता है तो इस पौधे को धनतेरस के दिन घर में जरुर लगाएं
निरोगी काया का वरदान पाने के लिए कुबेर का पौधा धनतेरस पर जरुर लगाएं
ग्रह दोष की वजह से बार-बार आती बीमारियां भी दूर होने लगती है