3 जून को आसमान में होगी Planet Parade, मिस किया तो 2040 तक करना पड़ेगा इंतजार

3 जून को आसमान में एक अनोखी घटना देखने को मिलने वाली है, जिसे प्लेनेट परेड के नाम से जाना जाता है

इस खगोलीय घटना में, सूर्य के चक्कर लगाने वाले छह ग्रह (बुध, मंगल, बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेपच्यून) एक कतार में दिखाई देंगे

इस अद्भुत घटना को देखने के लिए आपको सुबह जल्दी उठना पड़ेगा, एक छोटी दूरबीन आपके देखने के अनुभव को बढ़ा सकती है

हालाँकि, ऐसा जरुरी नहीं है, आप चाहें तो अपनी नग्न आँखों से भी इस नजारे को देखने का लुफ्त उठा सकते हैं

जो लोग व्यक्तिगत रूप से इस नज़ारे को नहीं देख पाएंगे, उनके लिए लाइव-स्ट्रीमिंग की सुविधा भी उपलब्ध हैं

कई खगोल विज्ञान संगठन अपने प्लेटफार्म पर इस अद्भुत घटना का लाइव-स्ट्रीमिंग करेंगी

बता दें, अगली प्लेनेट परेड 2040 से पहले नहीं होगी, इसलिए इसे मिस करने की गलती न करें

क्या है इंसानों द्वारा बारिश कराने की अनोखी तकनीक Cloud Seeding, कैसे करती है काम?

AI Chatbots से रहें सावधान, भूलकर भी न करें ये गलतियां

Google Chrome यूजर्स के लिए CERT-In का अलर्ट, बड़ा डेटा लीक खतरा, तुरंत करें अपडेट!

Webstories.prabhasakshi.com Home