3 जून को आसमान में होगी Planet Parade, मिस किया तो 2040 तक करना पड़ेगा इंतजार

3 जून को आसमान में एक अनोखी घटना देखने को मिलने वाली है, जिसे प्लेनेट परेड के नाम से जाना जाता है

इस खगोलीय घटना में, सूर्य के चक्कर लगाने वाले छह ग्रह (बुध, मंगल, बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेपच्यून) एक कतार में दिखाई देंगे

इस अद्भुत घटना को देखने के लिए आपको सुबह जल्दी उठना पड़ेगा, एक छोटी दूरबीन आपके देखने के अनुभव को बढ़ा सकती है

हालाँकि, ऐसा जरुरी नहीं है, आप चाहें तो अपनी नग्न आँखों से भी इस नजारे को देखने का लुफ्त उठा सकते हैं

जो लोग व्यक्तिगत रूप से इस नज़ारे को नहीं देख पाएंगे, उनके लिए लाइव-स्ट्रीमिंग की सुविधा भी उपलब्ध हैं

कई खगोल विज्ञान संगठन अपने प्लेटफार्म पर इस अद्भुत घटना का लाइव-स्ट्रीमिंग करेंगी

बता दें, अगली प्लेनेट परेड 2040 से पहले नहीं होगी, इसलिए इसे मिस करने की गलती न करें

Festival Sale में ऑनलाइन शॉपिंग करते समय न करें ये गलतियां

देशभर में लोगों ने देखा Blood Moon, कई जगह बादल बने किरकिरी

जल्द ही WhatsApp पर ड्राइविंग लाइसेंस और मैरिज सर्टिफिकेट अप्लाई कर पाएंगे लोग

Webstories.prabhasakshi.com Home