Baramati में पवार बनाम पवार, सुप्रिया सुले बोलीं- लोकतंत्र में सभी चुनाव लड़ सकते हैं

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बारामती में एनसीपी प्रमुख अजित पवार और उनके भतीजे युगेंद्र पवार के बीच पारिवारिक लड़ाई होने जा रही है।

इस बीच एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि यह मुकाबला पवार बनाम पवार नहीं बल्कि असली एनसीपी बनाम भाजपा की विचारधारा के बीच है।

उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है। यह चाचा (अजित पवार) और भतीजे (युगेंद्र पवार) के बीच की लड़ाई नहीं है। यह भाजपा के खिलाफ हमारी वैचारिक लड़ाई है।

एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने भी अजीत पवार के खिलाफ बारामती विधानसभा सीट से युगेंद्र पवार की उम्मीदवारी के बारे में टिप्पणी की।

उन्होंने चुनाव लड़ने के लोकतांत्रिक अधिकार और शांतिपूर्ण प्रचार की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि अपनी नीतियों को जनता के सामने रखने का प्रयास करना चाहिए।

पवार ने आगे कहा कि चाहे अजित पवार हों या युगेंद्र पवार, लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। इसे शांतिपूर्ण तरीके से लड़ना चाहिए।

बारामती में 2024 के लोकसभा चुनावों में भी एक हाई-प्रोफाइल मुकाबला देखने को मिला था, जब सुनेत्रा पवार ने एनसीपी (एससीपी) उम्मीदवार सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ा था।

सेनेटरी पैड पर Rahul Gandhi की तस्वीर, बिहार में मचा बवाल

Amarnath Yatra 2025: हिमालय में स्थित इस पवित्र गुफा का नाम अमरनाथ क्यों पड़ा?

Himachal Pradesh के मंडी में बारिश ने मचाई तबाही, बादल फटने से दहशत

Webstories.prabhasakshi.com Home