टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' से घर-घर में पहचानी जाने वाली अभिनेत्री पवित्रा पुनिया ने बुधवार को अपने प्रशंसकों को चौंका दिया
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अमेरिका स्थित बिजनेसमैन मंगेतर, जिनका नाम उन्होंने फिलहाल गुप्त रखा है, से हुई सगाई की घोषणा की
इंस्टाग्राम पर, उन्होंने समुद्र तट पर हुए इस रोमांटिक प्रपोज़ल की कई खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं
कैप्शन में उन्होंने लिखा, प्यार में बंधने से यह आधिकारिक हो गया, #PavitraPunia जल्द ही #NS की मिसेज बनने वाली हैं
साझा की गई तस्वीरों में, उनके मंगेतर एक घुटने पर बैठकर उन्हें अंगूठी पहनाकर प्रपोज करते हुए दिखाई दे रहे हैं
हालांकि, सभी तस्वीरें इस तरह से खींची गई हैं कि उनके मंगेतर का चेहरा पूरी तरह से छिपा रहे...
...जिससे उनके नए साथी की पहचान को लेकर रहस्य बरकरार है