Pravesh Verma का दावा - उजागर होगा केजरीवाल का भ्रष्टाचार, कभी तिहाड़ से बाहर नहीं आएंगे

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कड़ा प्रहार किया है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि केजरीवाल के नेतृत्व में हुए सभी कथित घोटालों की गहन जांच की जाएगी।

वर्मा ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि केजरीवाल का भ्रष्टाचार उजागर हो जाएगा और मुझे नहीं लगता कि वह इस जन्म में तिहाड़ जेल से बाहर आ पाएंगे।

उनकी टिप्पणी राष्ट्रीय राजधानी में पिछली आप सरकार के खिलाफ दिल्ली विधानसभा में पेश की जा रही सीएजी रिपोर्ट के बीच आई है।

एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए, वर्मा ने कहा कि हालांकि दिल्ली एक पूर्ण राज्य नहीं है, लेकिन यह शासन के लिए महत्वपूर्ण है।

नई दिल्ली सीट से बड़ी जीत दर्ज करने वाले प्रवेश ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में, हम दिल्ली का विकास करेंगे और इसे पूर्ण राज्य बनाएंगे।

मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने दिल्ली को लंदन जैसा बनाने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने स्कूलों, मंदिरों के बाहर शराब की दुकानें खोल दीं।

कुणाल कामरा ने शिंदे के बाद अब निर्मला सीतारमण पर शेयर किया वीडियो

राघव चड्ढा ने पूछा AI के युग में कहां खड़ा है भारत

दिशा सालियान मर्डर मामले पर अब आदित्य ठाकरे ने तोड़ी चुप्पी

Webstories.prabhasakshi.com Home