Pravesh Verma का दावा - उजागर होगा केजरीवाल का भ्रष्टाचार, कभी तिहाड़ से बाहर नहीं आएंगे

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कड़ा प्रहार किया है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि केजरीवाल के नेतृत्व में हुए सभी कथित घोटालों की गहन जांच की जाएगी।

वर्मा ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि केजरीवाल का भ्रष्टाचार उजागर हो जाएगा और मुझे नहीं लगता कि वह इस जन्म में तिहाड़ जेल से बाहर आ पाएंगे।

उनकी टिप्पणी राष्ट्रीय राजधानी में पिछली आप सरकार के खिलाफ दिल्ली विधानसभा में पेश की जा रही सीएजी रिपोर्ट के बीच आई है।

एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए, वर्मा ने कहा कि हालांकि दिल्ली एक पूर्ण राज्य नहीं है, लेकिन यह शासन के लिए महत्वपूर्ण है।

नई दिल्ली सीट से बड़ी जीत दर्ज करने वाले प्रवेश ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में, हम दिल्ली का विकास करेंगे और इसे पूर्ण राज्य बनाएंगे।

मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने दिल्ली को लंदन जैसा बनाने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने स्कूलों, मंदिरों के बाहर शराब की दुकानें खोल दीं।

सेनेटरी पैड पर Rahul Gandhi की तस्वीर, बिहार में मचा बवाल

Amarnath Yatra 2025: हिमालय में स्थित इस पवित्र गुफा का नाम अमरनाथ क्यों पड़ा?

Himachal Pradesh के मंडी में बारिश ने मचाई तबाही, बादल फटने से दहशत

Webstories.prabhasakshi.com Home