Paris Paralympics 2024: इन पैरा एथलीट्स ने भारत को गौरवान्वित किया है


28 अगस्त से 9 सितंबर तक फ्रांस की राजधानी पेरिस में पैरालंपिक 2024 का आयोजन किया जाएगा। 

इन खेलों में भारत की तरफ से 84 खिलाड़ियों का दल गया है जो 12 खेलों में अपना दम दिखाएंगे। 


भारत को पैरालंपिक में अपने खिलाड़ियों से ज्यादा से ज्यादा मेडल की उम्मीद है। 


वहीं पैरालंपिक इतिहास में कुछ ऐसा खिलाड़ी भी हुए हैं जिन्होंने देश का कई बार गौरवान्वित किया है। डाले एक नजर

मुर्लिकांत पेटकर

मुर्लिकांत पेटकर पैरालंपिक इतिहास में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले एथलीट हैं। 

मुर्लिकांत पेटकर ने हीडलबर्ग पैरालंपिक्स 1972 में 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में ये गोल्ड मेडल जीता था। 

दीपा मलिक

दीपा मलिक भारत की पहली पैरालंपिक महिला खिलाड़ी रहीं जिन्होंने देश को पदक भी दिलाया। 

दीपा ने रियो 2016 में शॉटपुट में देश को सिल्वर मेडल दिलाया था। 

भाविना पटेल

टेबल टेनिस की पैरा एथलीट भाविना पेटल भारत को गोल्ड मेडल दिला चुकी हैं। 

भाविना ने 2022 कॉमनवेल्थ पैरा खेलों में गोल्ड मेडल और टोक्यो पैरालंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीता। फिलहाल भाविना पेरिस पैरालंपिक में भी अपना कमाल दिखाएंगी। 

अमित कुमार सरोह

वहीं अमित कुमार सरोह एक दुर्घटना के बाद पैरा एथलीट बने। 


अमित ने 2014 एशियाई पैरा खेलों में गोल्ड मेडल जीता और 2018 एशियाई पैरा खेलों में भी गोल्ड मेड जीता है। 


क्या होता है यो-यो टेस्ट?

इन 3 महिला क्रिकेट टीमों ने वनडे में बनाया 400 से ज्यादा का स्कोर

IPL इतिहास में सबसे लंबा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी, एक भारतीय भी शामिल

Webstories.prabhasakshi.com Home