Paris Paralympics 2024: पैरालंपिक में अभी तक इन महिला एथलीट्स ने जीते मेडल


अवनि लेखरा

शूटर अवनि लेखरा ने भारत को 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 में गोल्ड मेडल दिलाया।

तुलसीमति मुरुगेसन 

बैडमिंटन में 22 साल की तुलसीमति ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया।


मोना अग्रवाल

10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 इवेंट में मोना ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

प्रीति पाल

इस पैरालंपिक में दो मेडल जीतने वाली इकलोती एथलीट प्रीति पाल है। जिन्होंने विमेंस 100 मीटर और विमेंस 200 मीटर T35 में ब्रॉन्ज मेडल जीते।

रुबीना फ्रांसिस

शूटिंग में रुबीना फ्रांसिस ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। वह जबलपुर की रहने वाली हैं। 

मनीषा रामदास 

मनीषा रामदास ने पैरा बैडमिंटन में ब्रॉन्ज मेडल जीता। वह पैरालंपिक में पहला मेडल जीतने वाले भारतीय महिला खिलाड़ी भी हैं।

शीतल देवी

पैरालंपिक से भारतीय खेल जगत की नई सनसनी बनी शीतल देवी के दोनों हाथ नहीं हैं। वह पैरों से तीर चलाती है। उन्होंने राकेश कुमार के साथ मिलकर आर्चरी के मिक्स्ड में ब्रॉन्ज मेडल जीता। 

नित्या श्री

नित्या ने बैडमिंटन में ब्रॉन्ज मेडल जीता। मिडिकल क्लास फैमिली में जन्म लेने वाली नित्या बैडमिंटन नहीं क्रिकेट को अपनाना चाहती थीं।

दीप्ति जीवांजी


दीप्ति जीवांजी ने महिलाओं की 400मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता। फाइनल में दीप्ति ने 55.82 सेकेंड का समय लिया। 

क्या होता है यो-यो टेस्ट?

इन 3 महिला क्रिकेट टीमों ने वनडे में बनाया 400 से ज्यादा का स्कोर

IPL इतिहास में सबसे लंबा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी, एक भारतीय भी शामिल

Webstories.prabhasakshi.com Home