पेरिस पैरालंपिक 2024 में पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार पुरुष एकल एसएल3 वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे। उन्होंने ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को 21-14, 18-21, 23-21 से हराया।
हालांकि, नितेश के लिए यहां पहुंचना आसान नहीं था क्योंकि एक समय ऐसा भी था जब वह महीनों तक बिस्तर पर पड़े थे और उनका हौसला पूरी तरह से टूट चुका था।
बता दें कि, महज 15 साल की उम्र में नितेश एक ट्रेन दुर्घटना के शिकार हो गए, और इस दौरान उन्होंने अपना एक पैर खो दिया।
इस हादसे के बाद नितेश काफी निराशा से घिर गए थे। उन्होंने आईआईटी-मंडी में पढ़ाई के दौरान बैडमिंटन की जानकारी हासिल की और फिर इसी खेल को उन्होंने अपनी ताकत बना लिया।
उन्होंने खुद बताया है कि उनका बचपन थोड़ा अलग रहा है। वो फुटबॉल खेलते थे और फिर ये दुर्घटना, जिसने उन्हें खेल से दूर कर दिया और पढ़ाई में लगा दिया। लेकिन खेल फिर उनकी जिंदगी में वापसी करता है।
पैरा शटलर प्रमोद भगत की विनम्रता और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली से प्रेरणा लेकर नितेश ने अपने जीवन को फिर से संवारा।