Paris Olympics 2024: जानें नीरज चोपड़ा के भाले का वजन, कीमत और खासियत

पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा 6 अगस्त से एक्शन में होंगे, उनका पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है। 

नीरज का चोपड़ा ग्रुप ए में हैं। ग्रुप एक क्वालीफिकेशन राउंड 6 अगस्त को दोपहर 1.50 बजे शुरू होगा।

वहीं अगर नीरज क्वालीफिकेशन राउंड में क्वालीफाई कर जाते हैं तो उनका फाइनल मुकाबला 8 अगस्त को होगा।

नीरज चोपड़ा तो खास हैं ही लेकिन उनकी इस खासियत के पीछे उनका भाला है। 

पुरुषों के भाले का वजन 800 ग्राम और लंबाई 2.6 से 2.7 मीटर होती है। जबकि महिलाओं के भाले का वजन 600 ग्राम और लंबाई 2.2 से 2.3 मीटर होती है। 

वहीं भाले की कीमत 930 रुपये से 80,000 रुपये तक है। हालांकि, नीरज के भाले की 2021 में पीएम मोदी ने ई-नीलामी की थी जिसे BCCI ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा।

जेवलिन थ्रो के लिए एक खास तरह की जगह होती है जिसे रनवे कहते हैं। रनवे के आगे एक जालीदार जगह होती है जहां भाला गिरता है। इसमें दस्ताने पहनने की इजाजत नहीं होती है। 

सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज, देखें लिस्ट

76 बरस के हुए सुनील गावस्कर, देखें ये बड़े रिकॉर्ड्स

IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड

Webstories.prabhasakshi.com Home