Paris Olympics 2024: महिला जैविलन थ्रो में अन्नू रानी से मेडल की आस

पेरिस ओलंपिक 2024 में जेवलिन थ्रो में इस बार भारत की बेटी जेवलिन थ्रोअर अन्नू रानी पर नजरें होंगी। 

एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय महिला एथलीट अन्नू रानी पदक बटोरने के लिए पेरिस पहुंचीं हैं। 

अन्नू ने हांगझोऊ एशियाई खेलों में भाला फेंक में इतिहास रच कर अपने चौथे प्रयास में गोल्ड मेडल जीता।

अन्नू पिछले कुछ महीनों से जर्मनी में ट्रेनिंग और प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रही हैं। 


अन्नू का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 63.82 मीटर है जो 2022 में नेशनल रिकॉर्ड बना।

वर्ष 2023 और 2024 में केवल एक-एक बार ही 60 मीटर की दूरी पार कर सकीं। पेरिस ओलंपिक के लिए 64 मीटर की क्वालीफाईंग दूरी थी। 

छोटी उम्र से ही अन्नू का झुकाव खेलों की तरफ था, उनकी कामयाबी के पीछे उनके बड़े भाई का हाथ है। 

वहीं जब अन्नू के बड़े भाई ने इस बारे में अपने पिता को बताया तो उनके पिता ने इनकार कर दिया। साथ ही कहा कि बेटी है, अकेली कहां जाएगी? 

लेकिन अन्नू के बड़े भाई ने हार नहीं मानी और बहन को चोरी-छिपे सुबह-सुबह अपने साथ खेतों में ले जाते और गन्ने का भाला बनाकर उससे अभ्यास कराते थे।


वहीं फिर बेटी की मेहनत और लग्न को देखकर अन्नू के पिता को आखिर में मानना ही पड़ा। अब वह पेरिस ओलंपिक में खेलेंगी। 

क्या होता है यो-यो टेस्ट?

इन 3 महिला क्रिकेट टीमों ने वनडे में बनाया 400 से ज्यादा का स्कोर

IPL इतिहास में सबसे लंबा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी, एक भारतीय भी शामिल

Webstories.prabhasakshi.com Home