Paris Olympics 2024: ये भारतीय एथलीट्स करते हैं देश की रक्षा

पेरिस ओलंपिक का आगाज होने में बस कुछ ही दिन शेष हैं। इस बार ओलंपिक में भारत की तरफ से 100 से ज्यादा एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं। वहीं इस दल में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो डबल ड्यूटी करते हैं।

नीरज चोपड़ा

टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में इतिहास रचते हुए भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा इंडियन आर्मी में है। नीरज साल 2016 में सेना से जुड़े थे, वह राजपुताना राइफल्स का हिस्सा हैं।

अमित पंघाल

भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल भी सेना से ही जुड़े हैं। वह 2019 के एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। अमित साल 2018 में सेना से जुड़े थे वह महार रेजिमेंट के 22 बटालियन में सूबेदार रैंक पर हैं।

तरुणदीप राय

भारतीय तीरंदार तरुणदीप राय बीते 24 सालों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। तरुणदीप गोरखा राइफल में सूबेदार के पद पर हैं। 

प्रवीण जाधव

भारतीय तीरंदाज प्रवीण जाधव दूसरी बार ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले हैं। वह भी सेना से जुड़े हुए हैं। जाधव 83 आरमर्ड रेजिमेंट में हवलदार के पद पर हैं।

जैसमीन लांबोरिया

भारतीय बॉक्सर जैसमीन लांबोरिया ने 2022 के बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसी साल वह सेना से जुड़ीं। वह पहली महिला बॉक्सर हैं जो कि सेना से जुड़ी हैं।

अविनाश साबले

भारत के 3000 मीटर स्टेपलचेज एथलीट अविनाश साबले 12वीं पास करने के बाद सेना से जुड़े। वह 5 महार रेजिमेंट में हैं। साल 2013-14 में सियाचीन में, उसके बाद उनकी राजस्थान और सिक्कम में भी पोस्टिंग रही। वह इस समय नायब सूबेदार के पद पर हैं।

आरोकिया राजीव

भारतीय एथलीट अरोकिया राजीव पेरिस ओलंपिक में 4x400 मीटर पुरुष रिले टीम का हिस्सा हैं। राजीव भी सेना का हिस्सा हैं। वह 8 मद्रास में सूबेदार के पद पर हैं।

Test Cricket में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के बल्लेबाज

IND vs ENG 2nd Test: Shubman Gill ने बनाए कई रिकॉर्ड्स Photo-@BCCI

Webstories.prabhasakshi.com Home