Paris Olympics 2024: 16 खेलों के लिए भारत सरकार ने 407 करोड़ रुपये किए खर्च
भारत की ओर से 117 एथलीट्स का दल पेरिस ओलंपिक 2024 में ले रहा है भाग।
आर्चरी
भारत ने आर्चरी के खिलाड़ियों पर कुल मिलाकर 39.18 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इसमें पांच टॉप्स के खिलाड़ी वहीं 13 डेवेलपमेंट तीरंदाज थे। भारत की ओर से तीन पुरुष और तीन महिला एथलीट हिस्सा लेंगे।
एथलेटिक्स
भारत का 28 खिलाड़ियों का एथलेटिक्स दल ओलंपिक में गया है। बीते तीन साल में एथलेटिक्स पर 96.08 करोड़ रुपये खर्च कि किए गए हैं। ये पैसा 36 नेशनल कैंप और 85 विदेशी दौरों पर खर्च किए गए हैं।
बैडमिंटन
सरकार की ओर से बैंडमिंटन खेल पर बीते तीन सालों में 72.03 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। ये पैसा 25 खिलाड़ियों पर खर्च हुआ जिसमें 10 टॉप्स शटलर और 15 डेवलेपमेंट शटलर पर खर्च हुए हैं।
बॉक्सिंग
33वें ओलंपिक में बॉक्सिंग पर 60.93 करोड़ खर्च कि गए हैं। भारत के बॉक्सिंग दल में दो पुरुष और चार महिला बॉक्सर शामिल हैं। ये पैसा कुल मिलाकर 29 खिलाड़ियों पर खर्च हुए जिसमें 9 टॉप्स और 20 डेवलेपमेंट बॉक्सर हैं।
शूटिंग
भारत की ओर से 21 निशानेबाज इन खेलों में हिस्सा लेंगे। ओलंपिक में शूटिंग के हर इवेंट में भारतीय खिलाड़ी नजर आएंगे। साई ने ओलंपिक के लिए 45 खिलाड़ियों पर 60.42 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
वेटलिफ्टिंग
भारत की ओर से इस बार भी वेटलिफ्टिंग में केवल एक ही खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करती हुई नजर आएगी। साई ने इस खेल पर 27 करोड़ रुपेय खर्च किए। ये 27 करोड़ रुपये दो टॉप्स और 6 डेवलेपमेंट लिफ्टर्स पर खर्च हुए।
रेसलिंग
भारत ने रेसलिंग में कुल मिलाकर 37.80 करोड़ रुपये खर्च किए। उन्होंने 25 खिलाड़ियों के लिए नेशनल कैंप और विदेशी कैंप आयोजित किए। 25 पहलवानों को इसका फायदा मिला। भारत की ओर से 6 पहलवान इन ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
टेबल टेनिस
ये पहला मौका है जब भारत टीम इवेंट में हिस्सा लेगा। टीम इवेंट में क्वालिफाई करने के कारण भारत को सिंगल्स वर्ग में भी दो-दो कोटा हासिल हुए हैं। साई ने टेबल टेनिस खेल पर 12.92 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
हॉकी
हॉकी में इस बार केवल पुरुष टीम पेरिस ओलंपिक जाएगी। टॉप्स के तहत पुरुष टीम पर 41.30 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। ये पैसा 76 नेशनल कैंप और 36 विदेशी दौरों पर खर्च हुआ। इस बार उनसे मेडल का रंग बदलने की उम्मीद है।