Paris Olympics 2024: ये 5 खिलाड़ी देंगे नीरज चोपड़ा को कड़ी टक्कर 

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के गोल्डन ब्वॉय और स्टार जेवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा के मैच का सभी को इंतजार है। 

एक बार फिर नीरज चोपड़ा से भारतीय फैंस गोल्ड मेडल की उम्मीद कर रहे हैं। 

लेकिन इस बार नीरज चोपड़ा के लिए चुनौती काफी कड़ी होने वाली है। ये पांच खिलाड़ी उन्हें कड़ी टक्कर देंगे। 

अरशद नदीम


पिछले साल के विश्व चैंपियन पाकिस्तान के अरशद नदीम भी इस बार नीरज के सामने कड़ी चुनौती के रूप में हैं। 


एंडरसन पीटर्स 


दो बार के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स ने ओरेगॉन में हुई विश्व चैंपियनशिप 2022 में नीरज को हराया था। 

जूलियस येगो


रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले जूलियस येगो भी भारत के गोल्डन बॉय को चुनौती देंगे। 

ओलिवर हेलैंडर


वर्ल्ड नंबर-4 खिलाड़ी ओलिवर हेलैंडर और नीरज चोपड़ा का पहले भी आमना-सामना हो चुका है। पावो नूरमी गेम्स में नीरज इनसे आगे रहे थे। 

जैकब वाडलेज्च


वर्ल्ड नंबर एक भाला फेंक खिलाड़ी जैकब वाडलेज्च का प्रदर्शन इस साल काफी शानदार रहा। जैकब नीरज को कड़ी टक्कर देते नजर आएंगे। 

क्या होता है यो-यो टेस्ट?

इन 3 महिला क्रिकेट टीमों ने वनडे में बनाया 400 से ज्यादा का स्कोर

IPL इतिहास में सबसे लंबा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी, एक भारतीय भी शामिल

Webstories.prabhasakshi.com Home