परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपने बेटे के छोटे पैरों के साथ पोज देते हुए पहली फोटो शेयर की है
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपने बेटे का नाम 'नीर' रखा है
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के घर 19 अक्टूबर को एक बेटे का जन्म हुआ था
पहली फोटो में, दोनों अपने बेटे के छोटे पैरों को किस करते हुए दिखे
उन्होंने अपने बेटे के नाम का मतलब बताया, 'नीर' - शुद्ध, दिव्य, असीम
इस नाम को साझा करते हुए, उन्होंने एक खूबसूरत संस्कृत वाक्य लिखा, 'जलस्य रूपम्, प्रेमस्य स्वरूपम् - तत्र एव नीर'
कपल ने 24 सितंबर, 2023 को राजस्थान के उदयपुर में शादी की थी