खाने में जान डाल देता है पहाड़ी नून, जानें इसे बनाने की रेसिपी

अगर आप अपने भोजन में ताजा और स्वादिष्ट स्वाद जोड़ना चाहते हैं, तो इसमें कुछ पहाड़ी नून (हरा नमक) मिला सकते हैं

इस नमक में पुदीना, लहसुन और हरी मिर्च का स्वाद होता है, जो सलाद, रायता, पराठा या दाल के स्वाद में जान डाल देगा

सामग्री- ½ कप नमक (सेंधा नमक या साधारण नमक), ½ कप काला या लाल नमक, 1 कप ताजी पुदीने की पत्तियां....

....1 चम्मच धनिये के बीज, 2-3 हरी मिर्च, 4-5 हरी लहसुन या कलियां और 1 चम्मच जीरा

सबसे पहले एक बर्तन में आधा कप नमक, एक कप ताजी पुदीना की पत्तियां, एक चम्मच धनिया के बीज....

....दो से तीन हरी मिर्च, लहसुन, एक चम्मच जीरा डालकर रख लें

अब इन्हें या तो मिक्सर में दरदरा पीस लें या क्रश कर लें

अब इस मिश्रण को एक बड़े बर्तन में रखें और इसमें आधा कप सफेद नमक और आधा कप कम लाल नमक मिलाएं

अब सभी सामग्री को हाथ या चम्मच की मदद से अच्छी तरह मिला लें, इससे इसका स्वाद और सुगंध बढ़ जाएगी

अब इसे अच्छे से सुखा लें, आप इसे धूप में या माइक्रोवेव में भी सुखा सकते हैं

Coffee के वेस्ट मटेरियल को फेंकने की गलती न करें, ऐसे करें इस्तेमाल

Teddy Day 2025 मनाने के 3 मजेदार तरीके, अपनी गर्लफ्रेंड को दें ये तोहफा

अपने पार्टनर के साथ इन रोमांटिक और मजेदार तरीकों से मनाएं Chocolate Day 2025

Webstories.prabhasakshi.com Home