मुस्लिम आबादी को लेकर सरमा के दावे पर Owaisi का पलटवार, बोले - झूठ बोल रहे CM

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने असम में बढ़ती मुस्लिम आबादी पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के दावे पर पलटवार किया है।

सरमा ने उस समय बहस छेड़ दी जब उन्होंने कहा कि असम में मुस्लिम आबादी 1951 में 12 प्रतिशत से बढ़कर 40 प्रतिशत हो गई है।

ओवैसी ने कहा कि असम प्रमुख झूठ बोल रहे हैं क्योंकि उन्होंने दावा किया कि 1951 में मुस्लिम आबादी 24.68 प्रतिशत थी।

हैदराबाद के सांसद ने कहा कि 1951 में मुस्लिम जनसंख्या 24.68 प्रतिशत थी। वह (हिमंत) झूठा है, और वह असम के मुसलमानों से नफरत करता है।

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि 2001 में मुस्लिम आबादी 30.92 फीसदी थी और 2011 की जनगणना में 34.22 फीसदी।

उन्होंने कहा कि 1951 में असम...नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय नहीं थे। साथ ही उन्होंने दावा किया कि सीएम झूठ के कारण पूरा प्रशासन मुसलमानों से नफरत करता है।

हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को दावा किया कि उनके राज्य में मुस्लिम आबादी अब 40 प्रतिशत तक बढ़ गई है।

जम्मू-कश्मीर सरकार राज्य का दर्जा बहाल करना चाहती है, अनुच्छेद 370 नहीं: Engineer Rashid

पंजाब के CM भगवंत मान ने पूछा सवाल - Ukraine War रोक सकते हैं मोदी तो धुंआ क्यों नहीं?

अभया के लिए न्याय और हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे डॉक्टर

Webstories.prabhasakshi.com Home