विपक्ष ईवीएम के बारे में लोगों को गुमराह करना बंद करे, जनादेश स्वीकारे : Eknath Shinde

एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बारे में गुमराह करने और जनादेश को स्वीकार न करने का आरोप लगाया है।

शिंदे ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि महायुति गठबंधन ने 20 नवंबर को संपन्न विधानसभा चुनाव में अपने काम की वजह से जीत हासिल की है।

उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि विपक्षी महाविकास आघाडी को जनादेश को स्वीकार करना चाहिए और विकास कार्यों में सरकार का समर्थन करना चाहिए।

इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के ‘महायुति’ गठबंधन ने 230 सीट पर जीत हासिल की थी।

शिवसेना प्रमुख ने कहा कि जब आप जीतते हैं तो ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं होती लेकिन जब आप हारते हैं तो मशीन खराब हो जाती है। यह सही तरीका नहीं है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष को जनादेश को स्वीकार करना चाहिए कि उन्हें निर्णायक रूप से पराजय मिला है। लोगों ने विपक्ष को उसकी जगह दिखा दी है।

डिप्टी सीएम ने कहा, “लोगों ने हमें हमारे काम के लिए जनादेश दिया है। विलाप करना बंद करें और हमारे द्वारा किए गए विकास कार्यों को स्वीकार करें।”

पोप के निधन के बाद पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी ने जताया शोक

एलन मस्क ने भारत आने के प्लान पर कही ये बड़ी बात

ताजमहल आज बनाने में आएगा इतना खर्च

Webstories.prabhasakshi.com Home