Trolling पर Avneet Kaur ने कहा, मैं इन सब पर ध्यान नहीं देती

अवनीत कौर इन दिनों रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'लव इन वियतनाम' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं

उन्होंने 8 साल की उम्र में 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स' से शोबिज में कदम रखा था

इतने लंबे करियर में अभिनेत्री को कई मौकों पर आलोचनाओं को सामना करना पड़ा है, जिसपर उन्होंने बात की

अवनीत ने कहा, पिछले कुछ सालों में मुझमें काफ़ी बदलाव आए हैं, मुझे लगता है कि छोटी मैं इन चीज़ों पर प्रतिक्रिया देती...

...किशोरावस्था में मैं लोगों को यह स्पष्ट करना चाहती कि क्या हो रहा है और क्या नहीं...

...लेकिन अब, मैं अपना ध्यान सिर्फ़ अपने प्रशंसकों से मिल रहे प्यार पर केंद्रित करने की कोशिश करती हूं...

...वे खुद को अवनीतियन कहते हैं, हमारे पास लगभग एक पूरी सेना है...

...उन्होंने मुझे बड़ा होते देखा है, और वे अब भी मुझे वैसे ही प्यार करते हैं जैसी मैं हूं, मेरे लिए यही मायने रखता है

सेलेब्स की परंपरा तोड़ दीपिका-रणवीर ने रिवील किया बेटी दुआ का चेहरा

पवित्रा पुनिया ने अमेरिकी बिजनेसमैन संग की सगाई

Priyanka Chopra का सबसे ग्लैमरस दिवाली लुक देखें

Webstories.prabhasakshi.com Home