नाग पंचमी पर जानें हिंदू धर्म में उल्लेखित नागों के बारे में

कर्कोटा नाग, जो निषाद साम्राज्य में रहता था ने देवताओं के अनुरोध पर नलों की सहायता की

नहुष - पुरुरवा का पुत्र है जो अजगर बना था। इसे भीम ने बंदी बनाया था और युधिष्ठिर ने छुड़ाया था

तक्षक - इंद्र का दोस्त, खांडव वन में अपने राज्य से निर्वासित किया गया और तक्षशिला की स्थापना की गई

वासुकी - शिव के गले का आभूषण है, समुद्र मंथन के लिए रस्सी के रूप में काम किया गया था और नाग मणि का स्वामी है

शेष नाग - अपने फन पर ब्रह्मांड को धारण करते हैं, भगवान विष्णु के लिए शय्या भी हैं, जिन्हें त्रेता में लक्ष्मण और द्वापर में बलराम के नाम से जाना जाता है

इरावन - नाग कौरव्य और ऐरावत की जाति में जन्मे, भ्रम के स्वामी है

कालिया - अत्यंत विषैला और अभिमानी नाग, जिसे कृष्ण ने वश में कर पाताल लोक भेजा

बाहर से नहीं अंदर से दें त्वचा को पोषण, खाएं ये चीजें

बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करती है मेथी, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

न्यूट्रिशन से भरपूर होता है Oats Upma, ब्रेकफास्ट में बनाकर खाएं

Webstories.prabhasakshi.com Home