गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा को भोग लगाने के लिए ड्राई फ्रूट्स का हलवा बनाया जा सकता है
ड्राई फ्रूट्स हलवा के लिए सामग्री- 1 कप खजूर, 1 कप अंजीर, 1/4 कप काजू, 1/4 कप बादाम, 1/4 कप पिस्ता और 1/4 कप अखरोट
ड्राई फ्रूट्स के अलावा 2 टेबलस्पून देसी घी और एक कटोरी दूध की भी जरूरत पड़ेगी
ड्राई फ्रूट्स हलवा बनाने का तरीका- सबसे पहले आप खजूर को काटगर गुठलियां अलग करें और इसके टुकड़े कर लें
इसके बाद आप सूखी अंजीर, पिस्ता, बादाम, काजू और अखरोट को भी बारीक काट लें
फिर नट्स को मिक्सकर में ग्राइड करें और दरदरा पाउडर तैयार कर लें
तैयार किया गए पाउडर को एक बाउल दूध और घी डालकर ब्लेंड कर लें और इस मिश्रण को भी एक बाउल में निकाल लें
इसके बाद एक कड़ाही को मीडियम आंच पर गर्म करें और उसमें खजूर मिश्रण को कम से कम 5 मिनट तक चलाते हुए पकाएं
फिर आप गैस बंद कर दें और यह स्वाद से भरपूर ड्राई फ्रूट्स का हलवा बनाकर तैयार हो गया
इसे आप बप्पा को भोग में लगाकर सभी को प्रसाद स्वरुप में बांटें